रिपोर्ट– रवि गुप्ता
पीलीभीत।जनपद पीलीभीत के पुलिस लाइन में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाते हुए एक दिवसीय सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन्स में एक दिवसीय सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में रिक्रूट आरक्षियों, मुख्य आरक्षीगण एवं उपनिरीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस एवं बधिर जनों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना तथा पुलिसकर्मियों को और अधिक संवेदनशील एवं सहानुभूतिपूर्ण बनाना है, जिससे दिव्यांगजन संबंधित प्रकरणों के समाधान में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर बधिर कल्याण संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस कर्मियों को सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार राघव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।