देहरादून: उत्तराखण्ड के फिल्म उद्योग को एक नया आयाम मिलने जा रहा है। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सभागार में गुरूवार को नेक्स्ट लेवल और संभव कला मंच द्वारा आयोजित पांच दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कस्टिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पराग मेहता, महानिदेशक सूचना एवं सी.ई.ओ. उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक उद्योग शिखर सक्सेना और नोडल अधिकारी फिल्म विकास परिषद डॉ. नितिन उपाध्याय मौजूद रहे।
दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करते हुए बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के चलते राज्य में फिल्म शूटिंग और कलाकारों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने स्थानीय प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के लिए इस तरह की अभिनव कार्यशालाओं की महत्ता बताई।
बॉलीवुड के कस्टिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पराग मेहता ने कहा कि उत्तराखण्ड प्राकृतिक सुंदरता और फिल्मों की शूटिंग के लिए परफेक्ट लोकेशन है। उन्होंने वादा किया कि वह राज्य में अधिक से अधिक फिल्में शूट करवाएंगे, जिससे स्थानीय कलाकारों को भी बड़े अवसर मिलेंगे।
अपर निदेशक उद्योग शिखर सक्सेना ने बताया कि राज्य में फिल्म उद्योग को अनुकूल माहौल देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और सरल बनाया गया है। वहीं, नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने कहा कि नई फिल्म नीति से स्थानीय कलाकारों को अनुदान और प्रोत्साहन राशि के माध्यम से बेहतर मौके मिलेंगे।
कार्यक्रम का संचालन संभव कला मंच के अभिषेक मैंदोला ने किया। नेक्स्ट लेवल और संभव कला मंच के कई प्रमुख कलाकार इस अवसर पर मौजूद रहे।
इस पांच दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को अभिनय की तकनीक, कैमरा के सामने प्रदर्शन, और फिल्म इंडस्ट्री के गुर सिखाए जाएंगे, जिससे उत्तराखण्ड की युवा प्रतिभाएँ बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार होंगी।