हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में चल रहे छात्रसंघ चुनाव में मतदान शुरू होते ही बड़ा मामला सामने आया। एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमल बोरा की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक छात्र का फर्जी आई-कार्ड पकड़ा।
जांच में आई-कार्ड नकली पाए जाने पर कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्र को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद प्रशासन ने चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदाताओं के आई-कार्ड स्कैन कर सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था भी और सख्त कर दी गई है।
वहीं, एनएसयूआई प्रत्याशी कमल बोरा का कहना है कि यदि चुनाव में किसी तरह की धांधली पाई गई तो वे आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।