रवि गुप्ता
मंडल ब्यूरो चीफ (बरेली)
पीलीभीत।नगर पीलीभीत के कंपोजिट विद्यालय नकाशा में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा रसोई में आग से सुरक्षा एवं भोजन व्यवस्था सहित मिड डे मील का जायजा लिया गया।
नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नकाशा में खंड शिक्षा अधिकारी नगर सुनील कुमार द्वारा विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं बच्चों से मिड डे मील में मेन्यू के अनुसार भोजन संबंधी जानकारी ली गयी,उन्होंने बच्चों से पूछा कि उनका घर पर भोजन प्राप्त होता है अथवा नहीं साथ ही स्वयं भोजन करके भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। जिसमें उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को सही बताया एवं मेन्यू के अनुसार पाया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए रसोई घर का भी निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने रसोई को दीवारों पर जालेऺं एवं छिपकली इत्यादि की साफ सफाई रखने के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने विस्तार से बताते हुए जानकारी दी कि यदि रसोई में खाना पकाते समय आग लग जाए तो उससे किस तरह बचाव किया जाए इसके संबंध में रसोइयों को अग्नि शमन यंत्र द्वारा किस तरह से आग बुझानी है या आग पर किस तरह से काबू पाना है के बारे में जानकारी दी साथ ही इसका एक डेमो भी करके बताया।
वहीं कंपोजिट विद्यालय नकाशा की रसोइयों ने आग बुझाना सीखा एवं खंड शिक्षा अधिकारी के रसोइयों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और अग्नि कैसे बुझाते है इसके बारे में बताया।
सीखने के उपरांत रसोइयों ने डेमो करके दिखाया, विद्यालय में रसोइया निशा, कृपा देवी, राजेश्वरी ने आग बुझाना के तरीके को सीखा। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ हेड अमित कुमार शर्मा,तलत मुज्तबा, रामविलास मौर्य उपस्थित रहे।