देहरादून। पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 के रविवार के पहले मुकाबले में नैनीताल टाइगर्स ने ऋषिकेश फाल्कन्स को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टाइगर्स के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और फाल्कन्स की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।
ऋषिकेश फाल्कन्स की पारी बिखरी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋषिकेश फाल्कन्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 98 रन ही बना पाई। फाल्कन्स की शुरुआत बेहद खराब रही और शुरुआती ओवरों में ही शीर्ष क्रम धराशायी हो गया। अभ्युदय भटनागर बिना खाता खोले आउट हो गए। पूर्वांश ध्रुव (2) और आशाम गुलाटी (7) भी सस्ते में लौट गए।
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी नैनीताल के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। हालांकि, जगदीशा सुचिथ ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 29 रन बनाए और पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन दूसरी ओर से लगातार विकेट गिरते रहे और टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।
नैनीताल टाइगर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनमोल शाह, ध्रुव प्रताप सिंह और दीक्षांशु नेगी ने 2-2 विकेट झटके, जबकि शास्वत डंगवाल, सत्यम बालियान और विशाल कुमार सैनी को 1-1 सफलता मिली।
नैनीताल टाइगर्स का जवाब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल टाइगर्स की शुरुआत भी साधारण रही, लेकिन कप्तान भूपेन लालवानी ने पारी को संभालते हुए टीम को जीत की राह दिखाई। आरव महाजन ने 19 रन, ध्रुव प्रताप सिंह ने 14 रन और राहुल राज नमला ने 11 रन का योगदान दिया।
अंत में कप्तान भूपेन लालवानी नाबाद 28 रन और दीक्षांशु नेगी नाबाद 12 रन बनाकर टीम को 15.3 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। ऋषिकेश फाल्कन्स की ओर से अग्रिम तिवारी ने 2 विकेट और जगदीशा सुचिथ व निखिल पुंडीर ने 1-1 विकेट लिया।
अंकतालिका में बढ़त
इस जीत के साथ नैनीताल टाइगर्स ने अंकतालिका में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की और टूर्नामेंट में अपने अभियान को मजबूती दी। वहीं, ऋषिकेश फाल्कन्स को इस हार से अपने प्रदर्शन पर पुनर्विचार करना होगा।
नैनीताल टाइगर्स: 99/4 (15.3 ओवर) | ऋषिकेश फाल्कन्स: 98/9 (20 ओवर)