देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने जनहित में एक मिसाल कायम की है। उत्तरकाशी के धराली और चमोली जिले के थराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए एमडीडीए ने सराहनीय पहल की है।
एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने घोषणा की कि प्राधिकरण के सभी नियमित अधिकारी और कर्मचारी अपने सितंबर माह के एक दिन का वेतन आपदा राहत कार्यों के लिए देंगे। यह राशि एकमुश्त संकलित कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा कराई जाएगी।
पीड़ितों के साथ संवेदनाओं का संदेश
बंशीधर तिवारी ने कहा कि आपदा की इस विकट घड़ी में प्रभावित परिवारों की पीड़ा, हम सबकी साझा पीड़ा है। उन्होंने कहा—
“एक दिन का वेतन देना केवल औपचारिकता नहीं बल्कि सामाजिक दायित्व और मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है। हमारी कोशिश है कि हरसंभव मदद आपदा पीड़ितों तक पहुंचाई जाए। यह योगदान भले छोटा लगे लेकिन इसका उद्देश्य पीड़ित परिवारों को यह विश्वास दिलाना है कि पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है।”
व्यापक स्तर पर सराहना
एमडीडीए की इस पहल की व्यापक स्तर पर सराहना हो रही है। इस कदम से न केवल आपदा प्रभावितों को तात्कालिक राहत मिलेगी बल्कि यह संदेश भी गया है कि संकट की घड़ी में सरकारी संस्थान और कर्मचारी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।