रवि गुप्ता
मंडल ब्यूरो चीफ (बरेली)
पीलीभीत।शहर पीलीभीत में हर्षोल्लास के साथ महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह सरकारी स्कूल, कॉलेज, कलेक्ट्रेट सभागार, नगर पालिका परिषद, एवं राज्य मंत्री आवासीय कार्यालय स्थित संजय रॉयल पार्क कॉलोनी में मनाई गई।
जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर ध्वजारोहण किया और सूत कातकर आत्मनिर्भरता का संदेश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा रूट मार्च शहर के वाटर बॉक्स से गांधी स्टेडियम तक किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों एवं पुलिसकर्मियों व स्काउट-गाइडों व समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी द्वारा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को ट्राई रिक्शा भी दिया गया।
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने भी पीलीभीत स्थित अपने आवासीय कार्यालय संजय रॉयल पार्क में भी लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह को मनाया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन उपस्थित रही।वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में ‘सादा जीवन-उच्च विचार’ के आदर्श प्रतिमान, पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी आपके आदर्शों का हमें अनुपालन करना चाहिए।
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल द्वारा भी नगर पालिका कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया, तदोपरांत गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर हिमालय अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही उन्होंने उपस्थित नगर पालिका कर्मचारियों एवं सभासदों के मध्य दोनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि “जय जवान-जय किसान” के उद्घोष से शास्त्री जी ने राष्ट्रसेवा की नवचेतना को जन-जन तक पहुँचाया, व सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के प्रति समर्पण से ओतप्रोत उनका जीवन हम सभी के लिए सतत प्रेरणास्रोत है।
इसी क्रम में शहर के परिषदीय विद्यालयों में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती को एक पर्व के रूप में मनाया गया। बेसिक विद्यालयों में प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया गया एवं तदोपरांत दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्प समर्पित किए गए उसके बाद विद्यालय में उपस्थित छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें से प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया गया।
नगर क्षेत्र पीलीभीत के बेसिक विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार द्वारा ध्वजारोहण करके लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी की फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प समर्पित कर जयंती का शुभारंभ किया गया।वहीं नगर क्षेत्र के विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया एवं प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बेसिक/परिषदीय विद्यालयों में नगर क्षेत्र के आर्य कन्या इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय तखान, प्राथमिक विद्यालय कुर्मी क्षत्रिय, प्राथमिक विद्यालय न्यू पकड़िया, प्राथमिक विद्यालय चौकी मनसा सिंह, कंपोजिट विद्यालय डोरी लाल भीमसेन, कंपोजिट विद्यालय शेर मोहम्मद, उच्च प्राथमिक विद्यालय डालचंद, विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा शिवानी के लिए सील्ड एवं प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। विद्यालयों से प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने एवं अपने-अपने विद्यालयों में जयंती समारोह बनाने वाले शिक्षकों में रंजना, नाजिया बेगम शमसी, हुस्ना कौसर, कौसर जमाल, श्वेता अग्रवाल, नीरज अरोड़ा, विभा मिश्रा, अमित शर्मा, नीतू, संगीता, रामगोपाल, भावना सक्सेना, मिथिलेश शर्मा, गीता देवी, नीलोफर जहां, ममता अवस्थी, अंजलि सक्सेना, जितेश राज सक्सेना, मंजू सिंह, खड़क सिंह, लतीफ उर रहमान, खतीब हसन, रामविलास मौर्य, दीपक कुमार, कमलेश देवी, फहीम, मिनी सिंह, दीपिका अरोड़ा, प्राथमिक विद्यालय देश नगर की शिक्षिका दीप शिखा एवं पंकज श्रीवास्तव सहित नगर क्षेत्र के सभी अध्यापकों ने जयंती समारोह में प्रतिभाग किया।
इसी क्रम में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा एकता मार्च व कागज के बैग वितरण किए गए।भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश पीलीभीत के स्काउट/गाइड ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शांति एकता मार्च का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट गाइड ने बैंड के साथ प्रतिभाग किया साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग ना करे इसलिए जिला प्रशासन द्वारा कागज बैग वितरण किए गए,वितरण में स्काउट गाइड ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट/मुख्यायुक्त विजय वर्धन तोमर,अपर जिलाधिकारी श्रद्धा सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार,बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल,जिला संगठन आयुक्त गाइड शालिनी पांडे,जिला बेसिक स्काउट मास्टर वीर सिंह,अजय पाल शर्मा,पीताम्बर बाबु,आईटी कॉर्डिनेटर अभिषेक प्रजापति,प्रशिक्षक योगेश मौर्य,आदि उपस्थित रहे।