रवि गुप्ता
मंडल ब्यूरो चीफ (बरेली)
पीलीभीत। शहर पीलीभीत के थाना कोतवाली के अंतर्गत निकलने वाला जुलूस ए गौसिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जुलूस ए गौसिया के मद्देनजर प्रशासन द्वारा नगर को 5 जोन सर्कल मार्गों एवं 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया,जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया जो कि कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निकलने वाले जुलूस ए गौसिया के अवसर पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा नगर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके परिणाम स्वरूप नगर में शांतिपूर्वक जुलूस-ए गौसिया संपन्न हुआ।
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट रहा।
शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जुलूस ए गौसिया निकालना था, जिसके अंतर्गत जिला एवं पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार था एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा जुलूस-ए-गौसिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए जुलूस मार्ग एवं नगर क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। प्रमुख स्थलों पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक ब्रीफिंग कर दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल एवं क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।