पक्के होने की बारी आई तो कर डाली संविदा वालों की छुट्टी। अब आउटसोर्स से होगी नई नियुक्ति
रिपोर्ट- नमन चंदोला
देहरादून। लगातार विभिन्न विभागों में लगे कर्मचारियों को हटाने के बाद अब ये नकारा सरकार बेस अस्पताल श्रीकोट में लगे लगभग 700 से ज्यादा लोगों को संविदा नियत दैनिक वेतन से हटाकर आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त करने जा रही है। पहाड़ों में खासकर गढ़वाल के चमोली, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, केदारनाथ, पौड़ी, बद्रीनाथ जैसे स्थानों का एक मात्र सहारा बेस अस्पताल श्रीकोट में जब सरकार दम भर रही थी कि, पहाड़ों को इससे संजीवनी मिलेगी उस समय कोई भी बाहर का कर्मचारी पहाड़ आने को तैयार नहीं था। ऐसे में अधिकांश पहाड़ी लोगों ने स्टाफ व टेक्निशियन जैसे महत्वपूर्ण पदों को भरा और अब लगभग 10-12 साल तक वेतन से लेकर शारिरिक रुप से इनका शोषण होने के बाद जब ये आस लगाए बैठे थे कि, इनको नियमित कर सरकार इनकी वफादारी का इनाम इन्हें देगी तो ठीक उसी समय सरकार इनको नियमित करने के बजाए आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त करने की बात करने लगी है।
आउटसोर्स का हाल आप जानते हैं कि, तानाशाही भरा आउटसोर्स का ताजा मामला बाल विकास विभाग व चिकित्सा विभाग में लगे बच्चे थे। जहां उनकी तनख्वाह से जीएसटी काटने जैसे अवैध कार्य तक किए जा रहे हैं।
प्रदेश के समस्त आंदोलनकारियों ने इस फैसले की कड़ी निन्दा भी की। साथ ही इस फैसले के खिलाफ तमाम संविदा दैनिक व अन्य कर्मचारियों के साथ खड़ें रहने की हम घोषणा भी की हैं।
प्रदेश के तमाम आंदोलनकारियों ने कहा कि, सभी बेस अस्पताल श्रीकोट के कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस लड़ाई में हम उन सभी कर्मचारियों से आह्वान करेंगे। जो विभिन्न विभागों से हटाए गए हैं वे भी इस आंदोलन में शामिल हों और इस आंदोलन के माध्यम से सभी की पुनः नियुक्ति की भी मांग को उठाया जाएगा।