रवि गुप्ता
मंडल ब्यूरो चीफ (बरेली)
पीलीभीत। जिले के ब्लॉक मरौरी में विद्यालय स्तर पर प्राथमिक एवं उच्च प्राइमरी विद्यालयों में शासन निर्देशानुसार प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गई।


मरौरी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय संतोषपुरा में विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता की संयोजक प्रधानाध्यापिका संघमित्रा गौतम रहीं व प्रतियोगिताओं के सहसंयोजक गौरव वर्मा एवं प्रखर मिश्रा रहे। प्रतियोगिता का क्रमबद्ध संचालन पीटीआई प्रखर मिश्रा ने किया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में ममता रानी, चमन आरा, सूर्य प्रकाश एवं राहुल रहे।
मरौरी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय संतोषपुरा में सर्वप्रथम 200 मीटर की दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग में कराई गई जिसमें बालक वर्ग में निलेश एवं नवीन बालिका वर्ग में वसुंधरा एवं कल्पना क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन किया गया जिसमें बैडमिंटन डबल में बालिका वर्ग में अंशिका एवं वसुंधरा की जोड़ी, एवं बालक वर्ग में अजय एवं निलेश की जोड़ी विजेता रही। खेलकूद प्रतियोगिताओं के क्रम को आगे बढ़ाते हुए कबड्डी की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बालक वर्ग कबड्डी में निलेश की टीम एवं बालिका वर्ग में वसुंधरा की टीम विजेता रही।
खेलकूद प्रतियोगिता में एसएमसी सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीण जन एवं अभिभावक उपस्थित रहे! सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।












