नैनीताल : उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने कार्बेट नेशनल पार्क के पूर्व निदेशक राहुल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति पर फिलहाल रोक लगा दी है। अदालत ने राज्य सरकार और सी.बी.आई. को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की एकलपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई दिसंबर माह के लिए तय की है।










