ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से घूमने आए तीन दोस्तों में से एक युवक अधूरे कांच के पुल पर चढ़ गया और अचानक फिसलकर गंगा नदी में गिर पड़ा। हादसे के बाद से युवक की तलाश में SDRF की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस हिस्से पर युवक गया था, वहां शीशे का काम अभी अधूरा था। निर्माण कार्य चलने के बावजूद पर्यटकों का बजरंग सेतु पर आवागमन थम नहीं रहा था। कई बार रोक-टोक और चेतावनियों के बावजूद पुल पर भीड़ जुट रही थी। इसी अव्यवस्था के बीच यह हादसा हो गया।
सेतु निर्माण में लगे मजदूरों का कहना है कि पर्यटकों की भीड़ के कारण कामकाज लगातार प्रभावित हो रहा है। कई बार पर्यटक न सिर्फ रोकने पर बहस करते हैं, बल्कि कुछ लोग वीआईपी बताकर अधिकारियों को शिकायत करने की धमकी भी देते हैं। दशहरे के दिन भी भीड़ ने बंद किए गए हिस्से के टीन शेड तक तोड़ डाले थे।
निर्माण एजेंसी ने बताया कि पुल का कार्य अब अंतिम चरण में है। ऐसे में प्रशासन को पर्यटकों के लिए निश्चित समय तय कर पुल पर आवाजाही नियंत्रित करनी चाहिए ताकि निर्माण कार्य बिना बाधा पूरा हो सके और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।











