नैनीताल— उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हरिद्वार के खाद्य आपूर्ति अधिकारी तेजबल पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में राज्य सरकार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है।
मामले के अनुसार, हरिद्वार निवासी यशपाल सिंह ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल कर आरोप लगाया कि तेजबल एक भ्रष्ट अधिकारी हैं और उन्होंने नौकरी के दौरान अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। याचिका में दावा किया गया है कि उनके पास होटल, रेस्टोरेंट, मकान, दुकान और जमीनें हैं।
याचिकाकर्ता ने बताया कि तेजबल ने नैनीताल के खुर्पाताल, हल्द्वानी के तल्ली बमौरी सहित अन्य स्थानों पर संपत्तियां खरीदी हैं। इसके अलावा उन्होंने एक साथी के साथ मिलकर नैनीताल के बसानी क्षेत्र में करीब 20 करोड़ रुपये में ‘द भेल’ होटल और रेस्टोरेंट भी खरीदा है।
याचिका में अदालत से मांग की गई है कि खाद्य आपूर्ति अधिकारी तेजबल की संपत्तियों की आय से अधिक होने की जांच ईडी और अन्य एजेंसियों से कराई जाए। इस पर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और अन्य पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
👉 “तेजबल ने अपनी आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है। हमनें इसकी जांच की मांग की है।”
— सौरभ पांडे, अधिवक्ता याचिकाकर्ता।












