पारिवारिक विवाद में नेपाली श्रमिक ने मासूम को खाई में फेंककर की हत्या
कोटद्वार (उत्तराखंड): चैलूसैंण क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां नेपाली मूल के एक श्रमिक ने पारिवारिक विवाद के बाद अपने दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंककर मौत के घाट उतार दिया। इसके तुरंत बाद उसने खुद भी खाई में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी मृतक की पत्नी ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्राथमिक जांच में मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग बेहद आहत हैं।












