आरक्षित श्रेणी के पंचायत सदस्यों की सूची जारी
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायत के ऐसे रिक्त पदों, जहां आरक्षित श्रेणी का पात्र उम्मीदवार उपलब्ध न होने से नामांकन नहीं हो सका है एवं निर्वाचन/उपनिर्वाचन के बाद भी पद रिक्त है, ऐसे रिक्त प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायात पदों को महिला/अनारक्षित श्रेणी/अनु.जा.महिला के लिए अन्तिम रूप से आरक्षित किया गया है।
अन्तिम रूप से आरक्षित प्रधान पद हेतु विकासखण्ड पाबौं के अन्तर्गत गिन्ठाली, गडरिया व सकन्याणामल्ला ग्राम पंचायत, विकासखण्ड खिर्सू के अन्तर्गत मरोडा ग्राम पंचायत, विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत मैठाणा ग्राम पंचायत, विकासखण्ड एकेश्वर के अन्तर्गत बमोली ग्राम पंचायत, विकासखण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत अगरोडा ग्राम पंचायत, विकासखण्ड दुगड्डा के अन्तर्गत उमथगांव व सरड़ाहनुमन्ती ग्राम पंचायत, विकासखण्ड रिखणीखाल के अन्तर्गत डाबरी पल्ली ग्राम पंचायत, विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत भैड़गांव ग्राम पंचायत तथा विकासखण्ड कोट के अन्तर्गत बुरांसी, गैण्ड व सल्डा ग्राम पंचायत को महिला/अनारक्षित/अनु.जा.महिला श्रेणी हेेतु रखा गया है।
इसी प्रकार सदस्य ग्राम पंचायत पद हेतु विकासखण्ड पौड़ी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ननकोट में 07 वार्ड, विकासखण्ड यमकेश्वर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बणास तल्ला में 03 वार्ड, ग्रा.पं. किमसार में 03, ग्रा.पं. धमान्द में 02 व ग्रा.पं. जियादमराड़ा में 05 वार्ड, विकासखण्ड थलीसैंण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पैलार में 03 वार्ड, ग्रा.पं. नौड़ी में 03 व ग्रा.पं. बसोला में 04 वार्ड, विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भैंडगांव में 01 वार्ड, विकासखण्ड पाबौं के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मणकोली में 03, ग्रा.पं. चैफण्डा में 07, ग्रा.पं. बिसल्ड में 03, ग्रा.पं. गडरिया में 07, गिन्ठाली में 07 व सकन्याड़ा मल्ला में 07 वार्ड, विकासखण्ड एकेश्वर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत छामाबड़ा में 06 वार्ड, ग्रा.पं. इसोटी में 03, बमोली में 07 व रैसोली में 02 वार्ड, विकासखण्ड कोट के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गैण्ड में 07 वार्ड, ग्रा.पं. बुंरासी में 07, ग्रा.पं. सल्डा में 07, ग्रा.पं. बहेड़ा में 03, कण्डोला में 07, खडे़त त. में 07 व मुछियाली में 04 वार्ड,
विकासखण्ड दुगड्डा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुलिण्डा में 04 वार्ड, ग्रा.पं. सरूड़ा हनुमंती में 04 व उमथगांव में 07 वार्ड, विकासखण्ड खिर्सू के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मरोड़ा में 07 वार्ड व ग्रा.पं. कलियासौड़ में 03 वार्ड, विकासखण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अगरोड़ा में 07 वार्ड, ग्रा.पं. थापली (कफोलस्यूं) में 04 व बोरिख में 03 वार्ड, विकासखण्ड रिखणीखाल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डाबरी पल्ली में 07 वार्ड तथा विकासखण्ड पौखड़ा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बौन्दर में 07 वार्डों को महिला/अनारक्षित श्रेणी/अनु.जा.महिला हेेतु अन्तिम रूप से आरक्षित रखा गया है।
उक्त पदों को अनारक्षित श्रेणी के लिए अनन्तिम प्रकाशन 31 अगस्त, 2020 को किया गया। जिसकी सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय क्षेत्र पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय में सूचना पट् पर लगवाकर प्रदर्शित की गयी। उक्त आरक्षण प्रस्ताव पर एक सप्ताह अन्तर्गत आपत्तियां प्राप्त की गयी तथा प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 08 सितम्बर, 2020 को किया गया।