रजत जयंती के कार्यक्रम में महिलाओं को बांटे फफूंदी लगे एक्सपायरी बिस्किट, बाल विकास विभाग पर उठे सवाल
देहरादून : जनपद देहरादून के डोईवाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती समारोह के दौरान बड़ा बवाल खड़ा हो गया! बाल विकास विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को फफूंदी लगे और एक्सपायरी बिस्किट परोसे गए। नाश्ते में सड़ी-गली सामग्री देखकर महिलाएं भड़क उठीं और कार्यक्रम स्थल पर हंगामा मच गया।
महिलाओं का गुस्सा फूटा — “ज़हर खाने आएं है क्या
महिला सहायता समूह की गुड्डी देवी ने बताया कि जैसे ही महिलाओं ने बिस्किट खोलकर देखा, तो उन पर फफूंदी जमी हुई थी। उन्होंने कहा—“अगर समय रहते ध्यान न दिया जाता तो ये बिस्किट हमारी सेहत पर भारी पड़ सकते थे। क्या हम सरकारी कार्यक्रम में जहर खाने आए हैं?”
महिलाओं ने इसे विभागीय लापरवाही बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।

विश्वसनीयता पर उठा सवाल
महिलाओं ने कहा कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि विभाग की पूरी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न है।
अगर ऐसी घटनाएं दोबारा हुईं, तो लोग सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने से कतराएंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी का बयान
डोईवाला बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा सिंह ने सफाई देते हुए कहा—
“नाश्ते का जिम्मा एक बाहरी समूह को दिया गया था। शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।”
विभाग का दावा है कि गुणवत्ता की जिम्मेदारी ठेकेदार की थी।










