दिल्ली : इस वक्त दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास शुक्रवार शाम एक हल्के श्रेणी का धमाका होने की सूचना है। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज आवाज सुनाई दी जिसके बाद धुआं उठता देखा गया। आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
अधिकारियों के अनुसार, यह मामूली विस्फोट प्रतीत हो रहा है, लेकिन आशंका के चलते बम निरोधक दस्ता तैनात कर दिया गया है। लाल किले के पास होने की वजह से सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं।











