शिवपुरी क्षेत्र में स्थित थ्रिल फैक्ट्री एडवेंचर पार्क एक बार फिर हादसे की वजह से सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि पार्क में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह इस पार्क में अब तक का तीसरा बड़ा हादसा है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान एडवेंचर एक्टिविटी में बेसिक सेफ्टी गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया था। घायल पर्यटक को तुरंत AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों ने खुलासा किया है कि थ्रिल फैक्ट्री में न तो कोई प्रमाणित जंप मास्टर (certified jump master) है और न ही कोई स्पष्ट सुरक्षा निरीक्षण व्यवस्था। इसके बावजूद, पर्यटन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक हादसे का नहीं, बल्कि पर्यटन गतिविधियों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।











