श्रीनगर : देश की राजधानी दिल्ली में धमाके की घटना के बाद अब जम्मू-कश्मीर से एक और बड़ा हादसा सामने आया है। श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन के भीतर शनिवार सुबह जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं। विस्फोट के बाद पूरा थाना परिसर धुएं और मलबे से भर गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद से जब्त कर लाया गया विस्फोटक थाने में रखे जाने के दौरान अचानक फट गया। धमाका इतना भीषण था कि पुलिस स्टेशन की दीवारें तक क्षतिग्रस्त हो गईं और आसपास के इलाकों में भी तेज झटका महसूस किया गया।

धमाका कैसे हुआ?
सूत्रों के मुताबिक, थाने के भीतर सबूत के तौर पर सुरक्षित रखी गई विस्फोटक सामग्री की जांच की जा रही थी। इसी दौरान अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया। विस्फोटक किस प्रकार का था और कैसे ट्रिगर हुआ—यह पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
घटना के तत्काल बाद की स्थिति
धमाके के बाद पुलिस, CRPF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरे इलाके को घेरकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
अधिकारी क्या बोले?
सीनियर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह अकस्मात विस्फोट लग रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है। यह भी जांच का हिस्सा है कि विस्फोटक को सुरक्षित रखने में कहीं लापरवाही तो नहीं हुई।
जांच जारी
फॉरेंसिक विशेषज्ञ धमाके की जगह का परीक्षण कर रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक को किस टीम ने लाया और थाने में किसके जिम्मे रखा गया।











