चमोली : चमोली जिले के दशोली ब्लॉक में शिक्षक जैसी पवित्र पेशे को शर्मसार करने वाला गंभीर मामला सामने आया है। एक सरकारी इंटर कॉलेज में तैनात अतिथि शिक्षक यूनुस अंसारी पर कक्षा 7 की एक छात्रा और कक्षा 12 के दो नाबालिग छात्रों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। आरोप सामने आने के बाद यूनुस अंसारी ने विद्यालय प्रबंधन को एक लिखित माफीनामा भी सौंपा था। इसके बावजूद विद्यालय प्रशासन ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द करने के बजाय अन्य विद्यालय में स्थानांतरण कर रिलीव कर दिया, जिसके बाद वह फरार हो गया। इस फैसले को लेकर विद्यालय प्रबंधन की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
इधर, मामला तूल पकड़ने पर खंड शिक्षा अधिकारी दशोली पंकज उप्रेती ने माफीनामा चमोली थाना पुलिस को सौंप दिया। वहीं परिजनों ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज की, जिसके बाद क्षेत्रीय हिंदूवादी संगठनों ने थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
फिलहाल पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। छात्रों के बयान, विद्यालय प्रबंधन की कार्यप्रणाली और घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।











