Dehradun : शिमला बाईपास स्थित बंसल होम के पास एक गेस्ट हाउस में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की शिकायत पर कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस को कमरे में एक युवक और एक किशोरी साथ में मिले, जहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। दोनों को आईएसबीटी चौकी ले जाकर पूछताछ की गई।
जांच में युवक के मोबाइल फोन से कई युवतियों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं। हालांकि किशोरी ने पूछताछ में किसी भी तरह की गलत हरकत से इंकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर काउंसिलिंग कराने के बाद उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि युवक युवतियों की अश्लील तस्वीरें लेकर उन्हें ब्लैकमेल करता है। इसके अलावा गेस्ट हाउस संचालक पर भी बिना आईडी कमरा उपलब्ध कराने और पैसे लेकर मामले को दबाने का आरोप लगाया गया। कार्यकर्ताओं ने गेस्ट हाउस को सील करने और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आईएसबीटी चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा के अनुसार, किशोरी मूल रूप से टिहरी की रहने वाली है और उसने स्पष्ट किया कि उसके साथ कोई गलत काम नहीं हुआ। परिजनों ने भी किसी अतिरिक्त कार्रवाई से इंकार किया है। पुलिस युवक के मोबाइल व अन्य बरामद सामग्रियों के आधार पर आगे की जांच कर रही है।










