25 ग्राम स्मैक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार। स्मैक बेचकर कमाए 1,60,000 रुपये व तराजू बरामद
देहरादून। थाना विकासनगर को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें थाने द्वारा 25 ग्राम स्मैक और एक लाख साठ हजार के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री व नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुन्दन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा थाना विकासनगर से घोषित हिस्ट्रीशीटर बुरहान को उसकी पत्नी काफिया के साथ लाखों की कीमत के 25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ विशाल कॉलोनी नेहरू मार्किट से गिरफ्तार किया गया। दोनो के कब्जे से स्मैक बेचकर कमाये गए कुल 1,60,000 रुपये भी बरामद किये गए। दोनो अभियुक्तगणो के विरुद्ध अलग-अलग थाना विकासनगर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पूर्व में चोरी व अन्य अपराध में कई बार जेल जा चुका है। अभियान लगातार जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
● बुरहान पुत्र मो इमरान, निवासी विशाल कॉलोनी, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून।
● काफिया पत्नी बुरहान, निवासी विशाल कॉलोनी, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून।
आपराधिक इतिहास बुरहान
1. मु0अ0सं0 44/12 धारा 379/411 ipc
2.मु0अ0सं0 256/12 धारा 380/411 ipc
3. मु0अ0सं0 77/14 धारा 457/380/411 ipc
4. मु0अ0सं0 271/16 धारा 380/411 ipc
5. मु0अ0सं0 230/18 धारा 379/411 ipc
6. मु0अ0सं0 438/18 धारा 25/4 A Act
7. मु0अ0सं0 185/18 धारा 41/109 crpc
8. मु0अ0सं0 29/20 धारा 25 A Act
बरामदगी का विवरण
● 25 ग्राम अवैध स्मैक
● एक लाख साठ हजार रुपये नगद
● एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू