- दिन में पलटन बाज़ार में स्मार्ट सिटी का कार्य बिना वयापारियो की सहमति ना हो – पंकज मैसोन ।
आज दिनाँक 28/11/2020 को अखबारों के माध्यम से पता चला कि बाजारों में जो स्मार्ट सिटी का कार्य होना हैं वो दिन मे होना तय किया जा रहा हैं जोकि व्यापारी वर्ग के लिये कष्टदायक है ।
इस संदर्भ में आज दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल कि एक आपात बैठक अध्यक्ष पंकज मैसोन की अध्यक्षता में की गई हैं जिसमे ये बात की गई कि जब से स्मार्ट सिटी का कार्य शुरू किया गया हैं तब से अब तक हर बार व्यापारियों से मीटिंग के तहत प्रशासन द्वारा यह तय हुआ हैं कि सारा काम रात के समय किया जायेगा और व्यापारी वर्ग दिन में अपना रोजगार करेगा, लेकिन अब फिर से दिन मे काम करने की बात शुरू की जा रही हैं जिसका व्यापारी वर्ग मे भरसक विरोध हैं ।
जैसा कि आपको विदित हैं कि कोरोना काल के चलते पहले ही व्यापारी बहुत ज्यादा तकलीफों का सामना कर रहा हैं इस तरीके से व्यापारियों को तंग ना किया जाऐ। बिना व्यापार्रीयो की सहमति के कोई कदम ना उठाया जाऐ।
इस अवसर पर विशेष तौर पर आमंत्रित व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक श्री अशोक वर्मा एवं पृथ्वीराज चौहान एवं संस्था के पदाधिकारी गण में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा , उपाध्यक्ष हरीश विरमानी,राजीव सच्चर,महासचिव पंकज दिदान,सहसचिव अनिल आनंद,कोषाध्यक्ष राकेश किशोर गुप्ता , संरक्षक रवि मल्होत्रा,सुशील अग्रवाल,तेज प्रकाश तलवार , हरीश गुप्ता,विश्वनाथ कोहली,संतोष कोहली,ऑर्गेनाइजेर सेकेरेट्री विनय नागपाल,अनूप चौरसिया,नीरज टंडन,सुरेश विरमानी,केवल कुमार,जसपाल छाबड़ा,सुरेन्द्र भाटिया,हेम रस्तोगी,जीतेन्द्र तनेजा आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।
हमारा अपने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वह हमारी समस्या को देखते हुए व्यापारिक हितो का ध्यान रखेंगे।