कार्तिक पूर्णिमा : गंगा स्नान को लेकर पर हरिद्वार की सीमाएं आज व कल रहेंगी सील
हरिद्वार :हरिद्वार में 30 नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर आज से दो दिन को सीमाएं सील रहेगी। बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 29 व 30 नवंबर को हरिद्वार की सीमाएं सील रहेंगी। जबकि कर्मकांड, रोगी वाहन व सरकारी बसों को इसमें छूट रहेगी। इसके साथ ही हरकी पैड़ी समेत आसपास के गंगा घाटों पर स्नान को प्रतिबंध लगा रहेगा।
बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए हरिद्वार में सख्ती बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने 30 नवंबर को होने वाले साल के आखिरी कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है। जबकि इससे पहले हुए गंगा स्नान में छूट दी गई थी। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णा राज एस ने बताया कि स्नान को स्थगित करने के बाद 29 और 30 नवंबर को हरिद्वार की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रहेगी। हरिद्वार आने वाले सभी यात्रियों को वापस लौटा दिया जाएगा। देहरादून जाने वालों को सीमा से डायवर्ट कर देहरादून भेजा जाएगा।
स्थानीय लोग भी नहीं कर सकेंगे हरकी पैड़ी पर स्नान
श्री गंगा सभा, होटल एसोसिएशन, व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मिलकर स्थानीय लोगों को हर की पैड़ी पर स्नान को छूट देने की मांग रखी थी। मंत्री ने मुख्.य सचिव व जिलाधिकारी से फोन पर पैरवी की थी। लेकिन शनिवार शाम तक प्रशासन की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं निकला जिससे स्थानीय लोगों को हर की पैड़ी पर गंगा स्नान की अनुमति मिलती।