“जबरन किसानों पर कानून थोप रही सरकार” जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार
रिपोर्ट :- वंदना गुप्ता
हरिद्वार :- किसान कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में किसानों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया था जिसका विपक्षी दलों ने समर्थन करते हुए पूरे भारत मे प्रदर्शन रैलियों का आह्वान किया है हरिद्वार में भी जिला कांग्रेस कमेटी,श्रमिक संगठन इंटक और किसान कॉंग्रेस द्वारा किसानों के समर्थन में बहादराबाद के काली माता तिराहे पर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही सरकार का पुतला दहन कर केंद्र सरकार के किसान कानूनों का विरोध किया हालांकि हरिद्वार से सटे कई क्षेत्रो के बाजारों में बंद का कोई असर नही दिखाई दिया
श्रमिक कांग्रेस नेता राजवीर चौहान ने कहा कि जब किसान किसी ने कानून की मांग नहीं कर रहा है तो केंद्र क्यों जबरन उन पर नए कानून थोप रही है कांग्रेस किसानों के समर्थन में आज पूरे भारत में प्रदर्शन कर रही है और कांग्रेस किसानों के हर फैसले मैं उनके साथ है केंद्र सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द किसानों की मांग मानते हुए नए काले कानूनों को रद्द किया जाए।