किसी को भी अपना ATM का नम्बर Password, OTP, CVV नम्बर शेयर ना करें वर्ना ऐसा होगा अंजाम.
कोटद्वार।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा आमजमानस के साथ हो रहे साईबर अपराधों को गम्भीरता से लेते हुये साईबर अपराध की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निस्तारण करने हेतु साईबर सैल निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आवेदक आवेदक श्री त्रिलोक सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम स्यलिंगा पट्टी अजमेर वल्ला तहसील कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके ओरियन्टल बैंक के खाते से 10000/-की धनराशी निकाली गयी है। साईबर सैल पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर पीडित श्री त्रिलोक सिंह के खाते से कटी धनराशि को उनके खातो में वापस करवाया गया। साइबर सैल पौड़ी गढ़वाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त आवेदक के खाते से कटी धनराशि 10,000/- रुपये वापस करवाये गये। पीडित व्यक्तियों द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
साईबर टीम विवरण
1- उ0नि0 रफत अली (प्रभारी साईबर सैल पौड़ी)
2- कानि0 03 नापु0 कैलाश शाह
निवेदनः-आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना ATM का नम्बर Password, OTP, CVV नम्बर शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।