पुलिस के हाथों चढ़े बैटरी चोर 24 घंटों में खुलासा
कोटद्वार।दिनांक 18-12-2020 को वादी श्री गड्डू नेगी पुत्र स्व0 बेताब सिंह निवासी- गोरखपुर मवाकोट, कोटद्वार ने एक शिकायती प्रार्थाना पत्र दिया कि दिनांक 22-12.2020 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे टेक्टर की बैटरी चोरी की है जिस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 333/20200 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया, जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी के आदेशानुसार जनपद में चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने तथा चोरी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यावाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप राय के निर्देशन क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री अनिल जोशी पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उ0नि0 विकसित पंवार मय पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर गठित टीम द्वारा अभियोग में संलिप्त मुख्य़ अभियुक्त वसीम पुत्र मुख्तयार व उसके दो अन्य साथियों को दिनांक 24-12-2020 को कोटद्वार कोडिया फाटक के पास से चोरी किये गये शतप्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो से पुछताछ के दौरान अभियुक्त वसीम द्वारा बताया गया कि उसने व उसके साथियों नें पूर्व में ई-रिक्शा की बैटरिया भी चुराई है जिस सम्बन्ध में वादी भोपाल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी-शिवपुर,कोटद्वार,द्वारा पूर्व में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 209/2020 धारा 379 भादवि0 बैटरी चोरी का अभियोग दर्ज करवाया गया है। दोनों अभियोगो में वसीम व उसके साथियों द्वारा ही चोरी करना बताया अभियुक्तगण चोरी की गयी बैटरियों को जनपद बिजनौर में बेचने जा रहे थे और अभियुक्त वसीम 15 दिवस पूर्व भी जेल से छूटकर आया था व अभियुक्त वसीम के विरुद्ध दिनांक 22-12.2020 को गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत भी कार्यवाही की गयी है।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण घूम घूमकर एकांत स्थलों में खडे वाहनों को चिन्हित करते थे और रात्रि में अभियुक्त आमिर और वसीम आकर वाहनों से बैटरियां खोलते थे पिर अभियुक्त फिरोज को वाहन लेकर बुलाते थे फिर ये बैटरियां लेकर चले जाते थे, लॉकडाउन के कारण सही ग्राहक व कीमत न मिलने के कारण बैटरियां बेच नही पाए थे और ये लोग गाडियों के टायर भी चुराते है।नाम पता अभियुक्तगण अभियुक्त वसीम पुत्र मुख्तार निवाली-कौडिया कोटद्वार उम्र-24 वर्ष।अभियुक्त आमीर पुत्र मुस्तकीम निवाली- गैरेज मार्ग कोटद्वार उम्र-23 वर्ष।अभियुक्त फिरोज पुत्र मुस्तकीम निवासी- गाडीघाट कोटद्वार उम्र-21 वर्ष।आपराधिक इतिहास अभियुक्त वसीम पुत्र मुख्तार निवाली-कौडिया कोटद्वार के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार व फरीदाबाद में चोरी, आर्म्स एक्ट, एन0डी0पीएस0,गुण्डा एक्ट न 110 जी के 09 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त आमीर पुत्र मुस्तकीम निवाली- गैरेज मार्ग कोटद्वार के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार व देहरादून में चोरी, गुण्डा,आर्म्स एक्ट, एन0डी0पीएस0 व गैगेस्टर एक्ट के 12अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्त फिरोज पुत्र मुस्तकीम निवासी- गाडीघाट कोटद्वार के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में चोरी, आर्म्स एक्ट, एन0डी0पीएस0 व 110 जी के 08अभियोग पंजीकृत है।
पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0333/20200 धारा 379/411 भादवि0 कोतवाली कोटद्वार मु0अ0सं0 209/2020 धारा 379/411 भादवि0 कोतवाली कोटद्वार
बरामद माल:-03 बैटरियां अनुमानित कीमत रु0-36000/- अपराध करने में प्रयुक्त पिकअप वाहन UK07-TB-7842
पुलिस टीमः-प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट उ0नि0 विकसित पंवार कांन्स0 119 नापु0 कुलदीप कांन्स0 सोनू कुमार आदि मौजूद रहे