फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर 12 वा दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन
रिपोर्ट – विशाल सक्सेना
दिनेशपुर: – दिनेशपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता किशोर कुमार के नेतृत्व में लगातार अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसका समर्थन कई कांग्रेसी दिग्गज नेताओं के साथ-साथ सिडकुल कर्मचारी से लेकर स्थानीय जनता भी कर रहे हैं और आज धरना प्रदर्शन का 12 वा दिन है वहीं चेतावनी दिया कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की भाजपा की सरकार अगर तत्काल रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर फ्लाई ओवर ब्रिज नहीं बनाया तो 31 दिसंबर को क्रमिक अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे
आपको बता दे की छतरपुर रेलवे फाटक बंद रहने के कारण आय दिन कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है जिससे सिडकुल कर्मचारियों से लेकर हर यात्री ब मरीजों को घंटों तक जाम में फंसे रहने को मजबुर होना पड़ता है जिसके चलते फ्लाई ओवर ब्रिज बनाए जाने कि मांग कर रहे है लेकिन 12 दिन बीत जाने के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार आंखे मूंद कर बैठी है
इस दौरान किशोर कुमार ने कहा कि आज धरना प्रदर्शन का 12 वां दिन है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अब तक सरकार व प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा और लगातार सिडकुल कर्मचारियों से लेकर हर व्यक्ति इस धरना प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं ताकि इस गूंगी बेहरी सरकार को थोड़ी सी शर्म तो आए और कहा केंद्र व राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है तो फिर मुझे नहीं लगता कि इस फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने में कोई अर्चन आ रही होगी लेकिन उसके बावजूद भी यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है तथा केंद्र व राज्य की भाजपा की डबल इंजन की सरकार से मांग करते है कि तत्काल फ्लाई ओवर ब्रिज बनाए जाएं अन्यथा हम 31 दिसंबर से क्रमिक अनशन पर बैठेंगे