पीएचसी पाटी और देवीधुरा में हुई कोरोना वैक्सीनेशन की मॉकड्रिल
– वैक्सीन लगने के थोड़ी देर बाद आया स्वास्थ्य कर्मी को चक्कर
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। जिले के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पाटी में शुक्रवार को हॉस्पिटल के स्वास्थ कर्मी को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। लेकिन वैक्सीनेशन प्रक्रिया के बाद स्वास्थ कर्मी को चक्कर आना शुरू हो गया। वैक्सीन लगने के बाद चक्कर आने पर स्वास्थ टीम द्वारा तुरंत स्वास्थ कर्मी को एम्बुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया। बताते चलें कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है, यह सब सिर्फ मॉकड्रिल का हिस्सा था। निकट भविष्य में वृहत स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए जिले की स्वास्थ टीमें खुद को तैयार कर रही हैं। इसीलिए पहले ही तैयारियों को परखा जा रहा है।
चम्पावत, बनबसा, लोहाघाट, पाटी सहित अन्य स्वास्थ केन्द्रों में कोरोना वैक्सीनेशन मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पाटी में हुई मॉकड्रिल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आभास की अगुवाई में सम्पन्न हुई, तो वहीं देवीधुरा में चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष के निर्देशन में मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया। मॉकड्रिल में प्रकाश सिंह, भगवती तिवारी, रंजीत मेहता, तारा चन्द्र, दिनेश जोशी सहित अन्य स्वास्थ कर्मी शामिल रहे। कोविड वैक्सीनेशन मॉकड्रिल के दौरान खंड विकास अधिकारी डॉ अमित ममगाईं भी मौजूद रहे। मॉकड्रिल के दौरान स्थानीय अध्यापकों व पुलिस बल का भी विशेष योगदान रहा।