प्रकृति का अंधाधुंध दोहन करने वालों पर जबाब देही हो तय- डा0 अनिल जोशी
रिपोर्ट:- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। देश के सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री से सम्मानित हैस्को संस्था के अध्यक्ष डा0 अनिल जोशी ने पर्यावरण पारिस्थितिकी को बचाने को लेकर तमाम सरकारी विभागों एवं इंडस्ट्रियों की सामूहिक जिम्मेदारी तय करने एवं इनका आडिट किये जाने की बात कही।
कोटद्वार में अपने निजी आवास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पद्मश्री डा0 अनिल जोशी ने कहा कि वर्तमान में देश के सरकारी विभाग, इंडस्ट्रीज के द्वारा जिस प्रकार से प्रकृति का अंधाधुंध दोहन किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान होने का खतरा बना हुआ है, उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी विभाग, इंडस्ट्रीज प्रकृति का दोहन कर रहे है, उनकी पारिस्थितिकी को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं उनका ऑडिट किये जाने की जरूरत है, ताकि पता लगाया जा सके कि जो सरकारी विभाग एवं इंडस्ट्रीज प्रकृति का अंधाधुंधु उपयोग कर रहे है, वे लोग प्रकृति के संरक्षण एवं पर्यावरण को बचाने के लिए क्या योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अभी इस प्रकार की पहल नहीं की गयी है, जिससे पता लगाया जा सके कि जो लोग प्रकृति का शोषण कर रहे है, उनके द्वारा प्रकृति की रक्षा के लिए कौन से उपाय किये जा रहे है, डा0 अनिल जोशी ने कहा कि प्रकृति से हो रहे छेड़छाड के परिणाम खतरनाक साबित हो रहे है। डा0 अनिल जोशी ने विगत दिनों केबीसी में जाकर अमिताभ बच्चन से भी मुलाकात के क्षणों को भी साझा किया। अनिल जोशी ने बताया कि उन्होंने केबीसी में हिस्सा लेकर पच्चीस लाख की रकम भी जीती है।