खबर का असर: प्रेमनगर में व्यापारियों संग कैंट बोर्ड की पक्षपात नीति पर मुखर हुई “आप”। दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
– कैंट बोर्ड ने अपनाया व्यापारियों संग पक्षपात का रवैया
– आम आदमी पार्टी ने किया प्रेमनगर में हुई अतिक्रमण की कार्यवाही का विरोध
रिपोर्ट- प्रकाश सिंह
देहरादून। प्रेमनगर कैंट क्षेत्र में कैंट बोर्ड द्वारा मुख्य बाजार में अतिक्रमण की कार्यवाही अमल में लाई गई है। जिसमें व्यापारियों ने स्पष्ट रूप से कैंट बोर्ड पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। व्यापारियों का कहना है कि, कैंट बोर्ड द्वारा बाजार में अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। जिसमें व्यापारी बोर्ड का पूरा सहयोग करते है, परंतु कैंट बोर्ड द्वारा व्यापारियों को बिना नोटिस दिए उनकी दुकानों के छज्जे तोड़े गए है, साथ ही साथ उनकी दुकानों के शटर तक उखाड़ कर बोर्ड के कर्मचारी अपने साथ ले गए। वहीं व्यापारियों का आरोप है कि, कैंट बोर्ड द्वारा हमारे साथ पक्षपात किया गया है, क्योंकि बाजार में कुछ लोगों की ही दुकानें तोड़ी गयी है, कुछ दुकानों को ऐसे ही छोड़ दिया गया। उनका कहना है कि, जो दुकानें पहले से ही पीछे थी, उनके छज्जे-शटर तोड़ दिए गए, परंतु जो दुकानें आगे थी, उनको छोड़ दिया गया है।
बता दें कि, गत दिवस हस्तेक्षप ने व्यापारियों की पीड़ा को अपने चैनल के माध्यम से जनता के सामने लाने का प्रयास किया था, उनकी दबी आवाज को उठाने के साथ ही उनकी मांगो को शासन-प्रशासन के साथ-साथ आमजन तक पहुंचाने का काम किया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने इस मामले का संज्ञान लिया और कहा कि, आप पार्टी प्रेमनगर में हुई अतिक्रमण की कार्यवाही का विरोध करती है। जिस प्रकार से अतिक्रमण को ध्वस्त करने के समय बोर्ड द्वारा व्यापारियों संग पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया, उसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ पार्टी आवाज़ उठाई जाएगी।
साथ ही पार्टी प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने यह भी कहा कि, कुछ दिनों पूर्व कैंट बोर्ड द्वारा प्रेमनगर में की गई अतिक्रमण की कार्यवाही में जो पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया वह उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है। क्योंकि जिस तरह से कुछ लोगो की मजबूरी को समझे बिना उनकी दुकानों को उजाड़ कर उनकी रोज़ी रोटी छीनने का काम बोर्ड द्वारा किया गया है, वहीं कुछ लोगों को इसलिए छोड़ दिया गया कि, उनके कुछ रिश्तेदार कैंट बोर्ड में थे।https://www.facebook.com/351005309142607/videos/325260598794038/
आनन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस तरह के पक्षपातपूर्ण रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो व्यापारियों संग मिलकर पार्टी इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।