कोटद्वार में 2004 बैच की यूपीएस अधिकारी मनीषा जोशी ने अपर पुलिस अधीक्षक का संभाला चार्ज
रिपोर्ट:- मनोज नौडियाल
कोटद्वार । अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय का तबादला अपर पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार होने के बाद वर्ष 2004 बैच की यूपीएस अधिकारी मनीषा जोशी ने अपर पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभाल लिया है । अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी शनिवार को अपने कार्यालय में बैठी और समस्त पुलिस स्टाफ के साथ बैठक की ।इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि चार्ज 27 जनवरी को संभाल लिया था किंतु वीआईपी कार्यक्रम के चलते कार्यालय में आज ही उपस्थित हुई हूं । उनकी प्राथमिकताओं में शहर में लड़कियों का घर से भाग जाना ज्यादा दिख रहा है प्रत्येक माह एक केस रजिस्टर्ड हो रहा है जिसको रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है । महिला अधिकारी होने के नाते मैं इस और अपना पूरा ध्यान केंद्रित करूंगी । अपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने के साथ नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना है। इसके लिए स्थानीय लोगों की मदद भी ली जाएगी।थाना और चौकी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में होने वाली महिला और बाल अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। वहीं यातायात निरीक्षक को भी निर्देशित कर दिया गया है कि पुराने ट्रैफिक प्लान का अध्ययन कर उसमें आई कमियों को दूर करने के लिए नए प्लान बनाया जाए ।