डिजिटल राशन कार्ड में हुई गड़बड़ी को लेकर जनता के जताया रोष
रिपोर्ट- अश्वनी सक्सेना
दिनेशपुर। नगर पंचायत में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाल ही में उपभोक्ताओं को दिए गए डिजिटल राशन कार्डो में नाम, उम्र, पता से लेकर हर एक शब्दों में भारी गड़बड़ हो गई। जिसको लेकर लोगो ने दिनेशपुर नगर पंचायत में पहुंचकर पूर्ति निरीक्षक का घेराव करते हुए अपना रोष प्रकट किया। साथ ही राशन कार्ड बनाने वाली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए डिजिटल राशन कार्ड में हुई गड़बड़ी को जल्द सेे जल्द सुधारने की मांग की।
इस दौरान पूर्ति निरीक्षक हरीश चंद्र ने डिजिटल राशन कार्ड में हुई गड़बड़ी को जल्द सुधारने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। तो वहीं पूर्ति निरीक्षक हरीश चंद्र ने कहा कि, जिनके भी डिजिटल राशन कार्डों में गलतियां है वो उपभोक्ता अपने आधार कार्ड की फोटो स्टेट लेकर आये जिसे सुधार हेतु प्रेषित कर दिया जाएगा। लेकिन सवाल यह भी उठता है कि, सरकार ने जिस कंपनी से डिजिटल राशन कार्ड बनवाए है क्या उस पर भी कोई कार्यवाही होगी।