पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने अलगावादियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन
कोटद्वार । पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शुक्रवार को तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठन हमारे देश में भड़काऊ बयान बाजी कर कैंसर जैसी बीमारी फैलाने में लगी है ।आजादी का मतलब यह नहीं है कि आप देश को तोड़ने वाले बयान दो,पर देश ने कर्नाटक राज्य में इस संगठन के बयान सुने जो कि देश को तोड़ने वाले हैं लंबे समय से देश इनके कारनामों को झेल रहा है । किसान आंदोलन में भी अलगावादियों के बयान सुनने को मिले हैं।
इसलिए पूर्व सैनिक सेवा परिषद केन्द्र सरकार से मांग करती है कि पीएफआई जैसे संगठन पर पूर्ण प्रतिबंध लगायें, ताकि ऐसे संगठन भविष्य में देश विरोधी षड्यंत्र ना कर सके। इस अवसर पर कैप्टन सी पी डोबिरियाल,देवेंद्र सिंह नेगी ,सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत ,उमेद सिंह चौधरी ,सत्येंद्र सिंह रावत ,गोपाल सिंह नेगी, कैप्टन सुरेंद्र सिंह नेगी, कैप्टन सी पी धूलिया, गोपाल कृष्ण उपस्थित थे ।