कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में पर्यटकों के साथ तीन दिन में दूसरी बार अभद्रता करने का मामला सामने आया है । यहां बरेली से आए एक परिवार को चालक ने देर से गाड़ी में लौटने पर खाई में फेंकने की धमकी दे दी । पुलिस के पास शिकायत आने के बाद आरोपी चालक और गाड़ी की तलाश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के बरेली से आए शिक्षक बृजेश गंगवार ने परिवार के साथ थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि उन्हें एक टैक्सी चालक आसिफ ने गाड़ी समेत खाई में फेंकने की धमकी दी । बृजेश अपने परिवार के साथ आज सवेरे ही नैनीताल पहुंचे थे और दोपहर में बच्चों को पर्यटक स्थल घुमाने ले जाना चाहते थे । आठ लोगों के अपरिवार के कारण बृजेश ने 1600/= रुपये में दो टैक्सी किराए पर ली । तय कार्यक्रम से कम उन्हें केवल ए.सी.गुफा, केव गार्डन, बारह पत्थर, व्यू पॉइंट आदि घुमाया गया, लेकिन लवर्स पॉइंट/सुइसाइड पॉइंट नहीं घुमाया गया।
मायूस बृजेश अपने ढाई वर्षीय लड़के व सात वर्षीय बालिका और परिवार के साथ मजबूरन लौट आए । उन्होंने कोतवाली में इस धोखाधड़ी और धमकी की शिकायत करी । एस.आई.दीपक बिष्ट ने आल्टो टैक्सी कार संख्या यू.के.04 टी.ए.7156 के मालिक से चालक को कोतवाली लाने को कहा । बृजेश ने बताया कि वो टूर पर साढ़े ग्यारह बजे गए थे और ढाई बजे वापस लौट आए।
उन्होंंने कहा कि एक पॉइंट पर बरसात के कारण कुछ देर लग गई तो चालक ने एक पॉइंट घूमाने से इनकार कर दिया । आरोप है कि पॉइंट दिखाने की मांग करने पर चालक ने गाड़ी को खाई में गिरा देने की धमकी दे दी । चालक ने कहा कि उसका दिमाग गरम हो गया है वो वापस लौट रहा है, और पर्यटकों ने कोई गाड़ी खरीद नहीं ली है।
पुलिस, देर शाम तक आरोपी चालक और गाड़ी को पकड़ने में नाकाम रही थी । पुलिस का कहना है कि वो चालक को गाड़ी समेत पकड़कर वैधानिक कार्यवाही करेगी।