रिपोर्ट /अनुज नेगी
कोटद्वार।
कोटद्वार में इन दिनों नशीली सामग्रियों का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। आसपास के नशेड़ी ही नहीं, बल्कि जन पद के अधिकांश हिस्से के नशेबाज अपना सब कुछ दांव पर लगाकर दिन प्रतिदिन भोर होने से लेकर देर रात्रि तक नशीली सामग्री की ख़रीददारी के लिए कतार में लगे देखे जा सकते हैं।
जन पद पौड़ी के कोटद्वार में एक सेना का जवान नशे का सौदा करने निकला,महंगी गाड़ी के लालच में इस सेना के जवान ने अपनी सारी हदें पार कर दी और स्मैक का कारोबार करने लगा।कोटद्वार थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान शिवम गुसाईं नाम के व्यक्ति को हेंरिटेज स्कूल के पास से 4.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह कोटद्वार क्षेत्र का मूल निवासी है और इस स्मैक को बरेली, यूपी से लेकर कोटद्वार के स्कूल/कॉलेजों के छात्रों को बेचकर ज्यादा मुनाफ़ा कमाने के लिए लाया था। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार अभियुक्त शिवम गुसाईं पुत्र स्व. भारत सिंह गुसाईं, उम्र-25, निवासी- ग्रासटनगंज निकट आटा चक्की। जो कि भारतीय सेना के जवान है जिसकी आसाम में पोस्टिंग है जिसने बताया कि वह दस हजार रुपये की स्मैक लाया था, कुछ उसने बेच दी व कुछ इसके पास से बरामद की गई। उसे महँगी गाड़ी खरीदनी थी जिसके लिए पैसे कम पड़ने पर उसने ये सब किया है।
इस संबंध में आगे नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस सम्बन्ध में अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में पुलिस द्वारा NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है। जन पद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके। जन पद पुलिस द्वारा पिछले दो माह में एनडीपीएस के अंतर्गत 25 अभियोग, 25 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कर कुल अनुमानित कीमत बारह लाख, सत्ततर हजार, पांच सौ रूपये की अवैध चरस, गांजा, स्मैक आदी बरामदगी की गयी।