उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 19/12 /2020 से दिनांक 23/12/2020 के मध्य 3 परीक्षाओं का आयोजन किया गया था | आयोग द्वारा उक्त तीन परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम दिनांक 25 मार्च 2021 को जारी कर अभिलेख सत्यापन हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित कर दी गई है|
दिनांक 19/12/2020 को सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-03,पद कोड-132 हेतु एक पाली में किया गया था | दिनांक 19/12/2020 को कनिष्ठ अभियंता सिविल, पद कोड-131 532/214 /24 /2020 हेतु एक पाली में व दिनांक 20/12/2020 को दो पालियों में (प्रथम व द्वितीय) में अर्थात कुल 3 पाली मेंऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी|
दिनांक 21/12/2020 से दिनांक 23/12/2020 के मध्य पशुधन प्रसार अधिकारी, पद कोड-646/343/23/2020 एवं अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) पद कोड- 658/ 022/23/2020 तथा निरीक्षक रेशम पद कोड 658/331/23/2020 प्रतिदिन दो पाली अर्थात कुल छह पालियों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी|
आयोग द्वारा उक्त तीन परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम दिनांक 25 मार्च 2021 को जारी कर अभिलेख सत्यापन हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित कर दी गई है| अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ औपबंधिक श्रेष्ठता सूची का विस्तृत विवरण आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध है|
औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी अपने समस्त वांछित मूल अभिलेखों सहित, जो विद्यार्थियों के द्वारा संबंधित पद हेतु जारी विज्ञप्ति के अनुरूप निर्धारित शैक्षिक योग्यता/व्यवसायिक व अन्य प्रमाण पत्र, जो आवेदन पत्र में अंकित किए गए थे कि स्वप्रमाणित 2-2 प्रतिलिपि एवं 4 कोप पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ के साथ उक्त निर्धारित तिथियों को प्रातः 9:30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे|