मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सतपुली में गर्मियां शुरू होते ही पानी के लिए मचा हाहाकार
रिपोर्ट: इंद्रजीत असवाल
सतपुली : गर्मी की दस्तक से पहाड़ो में मचने लगा है हाहाकार , कई कई किलोमीटर दूर से ग्रामीणों को लाना पड़ रहा है पानी। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सतपुली के आसपास के कई गाओं में पानी की किल्लत हो रही है और सम्बंधित विभाग जल जीवन मिशन में व्यस्त हैं पैतृक जल स्रोत सूखने की कगार पर है , पम्पिंग योजनाएं रखरखाव के कारण ठप हो रही है
कहते हैं कि पहाड़ का पानी व पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती जी हां ये सत्य है
आज हम आपको नयार नदी के तट पर बसे गांव उखलेत के बारे में बता रहे हैं गांव वासियों का कहना है कि उनको मुश्किल से पूरे दिन में 15 से 20 लीटर ही पानी मिल पाता है क्योंकि जल स्रोत व पाइप लाइन पुरानी हो गई है जो हल्के जोर से ही टूट जाती है जिस कारण कई दिन पानी आता ही नहीं है लोगो का कहना है कि इसी माह गांव में शादियां है ऐसे में पानी कहा से आएगा ये चिंता का विषय बना हुआ है ।