उत्तराखंडी महिला लोक कलाकारों द्वारा पहली बार रामलीला का आयोजन किया गया
रिपोर्ट :मनोज नौडियाल
कोटद्वार। उत्तराखंडी महिला लोक कलाकारों के सहयोग डायरेक्टर सरोज रावत व श्रीमती थपलियाल के निर्देशन में रामलीला कमेटी कण्वनगर, कोटद्वार द्वारा आयोजित महिला रामलीला
पदमपुर सुखरौ स्थित प्रगति वैडिंग प्वांइट में शुरू हुई। महिला रामलीला इस मौके पर उन्होंने जय श्रीराम के उदघोष करते हुए कहा कि राम लीला का मंचन मनोरंजन का मंच नहीं है, बल्कि यह भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को दर्शाता है। हमें श्रीराम को अपना आदर्श मानते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए, तभी राम राज्य स्थापित हो सकता है। उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति रामलीला मंचन देखने आए लोगों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए दो गज की दूरी व मास्क लगाकर आने की अपील की। रामलीला में भारी संख्या में लोगों भीड़ रामलीला देखने उमड़ आये। महिला रामलीला में इस अवसर पर लोक कलाकार सरोज रावत, शीला बिष्ट,शीला थपलियाल सरोज बिष्ट, अजीता रावत, संजना बिष्ट, सावित्री रावत, सोनिका रावत, वंदना रावत, किरण बिष्ट, अनुराधा नेगी, लक्ष्मी मालासी, सुधा रावत , लक्ष्मी पंथवाल, आशा रावत, सुनीता असवाल, अनिता कंडारी, धनेश्वरी रावत, राजेश्वरी रावत, शकुंतला बुडाकोटी, माया रावत, काजल कंडारी,आकांक्षा जदली,सोनिया नेगी, मंगला काला, मुन्नी कंडवाल, पूनम रावत, दिनेश बौंठियाल, विजय नेगी आदि लोक कलाकार सहयोग कर रहे है।