बड़ी खबर: पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर कोरोना पॉजिटिव
देहरादून : देश में कोरोना की मार दिन ब दिन बड़ रही है वही उत्तराखंड में इसका प्रभाव दिख रहा है । उत्तराखंड की इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार को उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था जिसके बाद रिपोर्ट आने के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। दिलीप जावलकर ने बताया कि उनकी पत्नी सौजन्य की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. आपको बता दें कि सचिव जावलकर की पत्नी सौजन्य वर्तमान में मुख्य चुनाव अधिकारी भी हैं दिलीप जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और वह आइसोलेशन में है। सचिव पर्यटन ने उनके संपर्क में आए तमाम अधिकारियों से कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है।









