गजब: खरहीं ग्राम पंचायत मे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीबोंं केे नाम गायब
रिपोर्ट: दीपक शर्मा
चम्पावत: पाटी बिकास खण्ड जिला चम्पावत के ग्राम पंचायत खरहीं में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवास मुहैया कराने की प्रक्रिया जारी है। यहां इन लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर रजिस्ट्रेशन करवाए गए थे। रजिस्ट्रेशन होकर लोगों के नाम प्रतीक्षा मे दिखाए गये है जब ब्लॉक मुख्यालय से सत्यापन कर आवास सूची साशन को भेजने पर शासन से ऐसे लोगों के नामों को स्वीकृतियां मिली जिनके पास रहने को पक्का आवास है और ग्राम पंचायत खरहीं मे ऐसे भी नाम एक ही परिवार से दो – दो नाम स्वीकृत है जियो टैकिंग का काम को ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा किया है। ग्राम खरहीं से ऐसे पात्र लोगों के नाम कटे है जिनको अत्यंत आवश्यक है साथ ही खरही के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा का कहना है की खरहीं से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लोगों की पात्रता की जांच की जाय खरहीं अत्यंत आवश्यकता वाले
1- श्री केशव दत्त पुत्र श्री देवी दत्त शर्मा
2- श्री जीवन चन्द्र पुत्र लीलाधर जोशी
3- श्रीमती मन्जु देवी पत्नी महेन्द्र सिंह
4-श्रीमती शान्ति देवी पत्नी श्री पानदेव शर्मा आदि के साथ ही कुछ और गरीब लोगों के नाम आवास सूची से गायब है
इन सभी का प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2019 मे चयन किया गया था साथ ही इन लोगों का रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया था जिनका नाम प्रतीक्षा सूची में अंकित हुआ है अब वर्तमान में इनका आवास प्लस मे रिजेक्ट दिखाया जा रहा है खरहीं के गरीब लोगों का कहना है यदि एक माह के अन्दर कटे नाम नहीं जोड़े गये तो हम सभी लोगों ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय मे धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा।