नही थम रहा जगलों में आग लगने का सिलसिला गांव तक पहुंची आग मकान भी जला
रिपोर्ट : दीपक शर्मा
चम्पावत: पाटी विकासखंड के बालातड़ी गांव के सुन्दरचौड़ तोक में जंगल की आग मंगलवार को गांव तक पहुंच गई। इस घटना में एक मकान पूरी तरह से जल गया आग से 1से 2 लाख रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान है।

मंगलवार की शाम लगभग 10बजे इस गांव से ऊपर वाले जंगल में आग लगी थी। आग को गांव की तरफ बढ़ता देख ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी लेकिन कुछ देर रात दोबारा आग सुलग गई। आग की ऊंची लपटें गांव तक पहुंच गईं। आग से हरीश चंद्र पुत्र पानदेव भट्ट का एक मंजिला लकड़ी का मकान जल गया,
सूखी घास और लकड़ियों के जलने से उठी लपटें मकान तक पहुंच गईं। मकान की छत की लकड़ी ने आग पकड़ ली। अन्य घरों के भी आग की चपेट में आने की आशंका को देखते हुए गांव के सरपंच हेम भट्ट, उमेश चन्द्र, प्रेम बल्लभ, विजय, जगदीश चंद्र,खीमानंद भट्ट, रेवती देवी, कमला देवी, रेखा भट्ट आदि ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज अंधड़ चलने से आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सरपंच हेम भट्ट ने बताया कि फिर से आग लगने की आशंका को देखते हुए देर रात तक लोग मौके पर ही रहे। आग से ग्रामीणों के फलदार पेड़, पौधे भी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने से उन्हें लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
मकान और पेड़-पौधों के जलने से काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम को दी गई है प्रभावित ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।









