कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए थराली SDM ने बुलाई अहम बैठक
रिपोर्ट: गिरीश चंदोला
थराली: थराली सहित देवाल और नारायणबगड़ क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने आज अपने कार्यालय में एक बैठक बुलाई जिसमे स्वास्थ्य विभाग ,खाद्यान सहित पुलिस के अधिकारी और तहसीलदार थराली सहित नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि गुरुवार को थराली विकासखण्ड के त्रिकोट गांव में एक ही परिवार के 19 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है इसके साथ ही ssb ग्वालदम में भी अब तक कुल 45 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है इस पर चिंता जाहिर करते हुए उपजिलाधिकारी थराली ने बैठक बुलाकर संबधित अधिकारियों कर्मचारियों से कोरोना की रोकथाम और संक्रमण को रोकने के कारगर उपायों पर कार्य करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी थराली ने जहां स्वास्थ्य विभाग से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो के स्वास्थ्य की समीक्षा ली वहीं थानाध्यक्ष थराली को भी मास्क न पहनने वालो पर चालानी कार्यवाही और बाज़ारो में सोशल डिस्टेंसिंग सहित वाणिज्यिक वाहनों में भी 50 प्रतिशत से ऊपर सवारी मिलने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए इस दौरान ग्वालदम बैरियर पर चौकसी बढ़ाने और बैरियर पर ही कोविड टेस्ट किये जाने पर भी मंथन किया गया जिस पर सम्भवतः आने वाले दिनों में सुचारू किया जा सकेगा
वहीं उपजिलाधिकारी थराली ने बताया कि त्रिकोट गांव में कोरोना के इतने सारे मामले एक ही दिन में आने से चिंता जरूर बढ़ी है ऐसे में उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पूरे गांव की कोरोना टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि अगर आगे टेस्टिंग में संबंधित गांव में मामले बढ़ते हैं तो गांव को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाया जा सकता है ऐसी स्थिति में इस गांव में रसद आपूर्ति की कोई दिक्कत न हो इसके लिए खाद्यान विभाग के साथ भी विमर्श किया गया है।
वहीं थानाध्यक्ष थराली ध्वज्वीर सिंह पंवार ने कहा कि मास्क न पहनने वालो का चालान भी किया जा रहा है और उन्हें मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है वाहनों में 50 फीसदी ही सवारियां बैठाई जाए इसके लिए थाना थराली द्वारा लगातार चेकिंग अभियान भी चलाये जा रहे हैं।