कोरोना की दूसरी लहर से बचाव हेतु जनपद पुलिस को इम्यूनिटी बूस्टर बांटे
रिपोर्ट: शंभु प्रसाद
रुद्रप्रयाग: आज दिनांक 04 मई 2021 को पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर से बचने हेतु इम्यूनिटी बूस्टर अर्थात शरीर के अन्दर की क्षमता में वृद्वि किये जाने के दृष्टिगत च्यवनप्राश वितरित किये गये।
पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग न केवल जनपद रूद्रप्रयाग की सम्भ्रान्त जनता अपितु वे अपने अधीनस्थ हर पुलिस कर्मी का ध्यान रख रहे हैं, चाहे कोरोना संक्रमित हो चुके पुलिस कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उनसे वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर संवाद स्थापित करने की हो या पुलिस लाइन में बने पुलिस कार्मिकों के आइसोलेशन सेंटर पहुंचकर उनका हाल-चाल पूछने की….. फिर जनपद सीमा बैरियर पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों को ब्रीफ करने की या फिर कस्बों में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को उनके नियुक्ति स्थानों पर पीने के साफ पानी की व्यवस्था करवाने की….
प्रति दिवस उनके द्वारा पुलिस कर्मियों के हित में निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज उनके द्वारा Shri. Ashutosh Shukla, Plant Head, Multani Pharmaceuticals Ltd. से व्यक्तिगत तौर पर आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) के तहत जनपद पुलिस कार्मिकों हेतु इम्यूनिटी बूस्टर यानि कुल 420 डिब्बे च्यवनप्राश की व्यवस्था करवायी गयी, यह संख्या जनपद में नियुक्त सम्पूर्ण पुलिस कार्मिकों हेतु पर्याप्त है।
उक्त च्यवनप्राश जनपद में उपलब्ध हो जाने पर आज पुलिस कार्यालय रूद्रप्रयाग की सभी शाखाओं में नियुक्त कार्मिकों को वितरित किये गये हैं, शेष पुलिसकार्मिकों हेतु उनके नियुक्ति स्थलों अर्थात थाने-चौकियों पर भिजवाया गया है।
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग का अधीनस्थ कार्मिकों को स्पष्ट सन्देश है कि, हमारे सभी जवानों को निःस्वार्थ भाव से जनसेवा करनी है, इस कोरोना महामारी के दौर में ऐसा तभी सम्भव है, जब हम अपने आपको पूर्णतया फिट रखें। उनके द्वारा अधीनस्थ सभी पुलिस कार्मियों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया है कि, वे किसी भी प्रकार का तनाव न ले, कोरोना महामारी से बचने हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु नित नये कार्य किये जा रहे हैं।