उक्रांद नेता अनिल डोभाल महामारी में जरूरतमंद लोगों को बांट रहे राशन
देहरादून: कोरोना महामारी से पूरा प्रदेश जूझ रहा है। कहीं ऑक्सीजन बेड़ों की कमी है, तो कहीं वेंटिलेटर का अभाव। अस्पतालों में मरीजों को बेड तक उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। इन सबके बीच रोजमर्रा का जीवन जीने वाले आमजन पर भी आर्थिकी का संकट गहराया हुआ है, जिसको दूर करने के लिए सरकार समेत कई समाजसेवी संस्थाएं व विपक्षी दल भी जुटे हुए हैं। इन दिनों यूकेडी नेता अनिल डोभाल भी काफी सक्रिय होकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री, भोजन, मास्क सेनेटाइजर आदि वितरित करने के साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक भी कर रहे है।
वहीं रविवार को रायपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड 68, बांगखाला, तुनवाला में डोभाल की टीम ने जरूरतमंदों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये। साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जनता की समस्याएं भी सुनी।
इस दौरान डोभाल ने बताया कि, कोविड कर्फ्यू के करण रोजमर्रा के जीवन जीने वाले लोगों पर आर्थिक संकट का कहर गहराया हुआ है। उनके पास काम न होने के कारण वह खाने-कमाने को मजबूर है। ऐसे में हमारे द्वारा उन जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन, पका भोजन समेत मास्क सेनेटाइजर आदि वितरित किये जा रहे है और उनको महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
इस मौके पर यूकेडी नेता अनिल डोभाल, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व उक्रांद नेता जबर सिंह पावेल, युवा महामंत्री विनीत सकलानी, भुपेन्द्र पटवाल, मनिन्दर बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।