समाजसेवी कुलदीप रावत बने मददगार जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन किट
रिपोर्ट: शंभू प्रसाद
रुद्रप्रयाग– मदमहेश्वर घाटी के कोरोनाग्रस्त कंटेनमेंट गांव राउँलेंक, गैड एवं मनसूना में वरिष्ठ समाजसेवी कुलदीप रावत के द्वारा जरूरतमंद निर्धन ग्रामीणों को खाद्य-सामग्री (आटा,चावल,दाल,नमक,चीनी,तेल) वितरित की गई। कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए लवीश राणा के नेतृत्व में सर्वप्रथम ग्रामीणों के हाथ सैनिटाइज कर सामाजिक दूरी के साथ मास्क वितरित किये तत्पश्चात राशन बांटी गयी। समस्त ग्रामीणों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पुण्य कार्य हेतु कुलदीप रावत जी का हृदय से आभार प्रकट किया गया।
समाजसेवा के इस नेक कार्य के दौरान वहाँ पर विनोद राणा (जिला पंचायत सदस्य कालीमठ वार्ड), कमलेंद्र नेगी (ग्राम प्रधान राउँलेक), रक्षित बगवाड़ी (छात्रसंघ महासचिव) विराट सौरभ भट्ट(विश्वविद्यालय प्रतिनिधि), प्रदीप रावत, सुदीप राणा (युवक मंगल दल अध्यक्ष) संजय मनवाल (सरपंच), कैलाश पंवार, बालेश चौहान, अजय डबराल, नत्थी पंवार आदि लोग मौजूद रहे।