कोटद्वार खोह नदी में लगातार जारी है अवैध खनन का काम
रिपोर्ट /मनोज नौडियाल
कोटद्वार।वार्ड नंबर 1,2,3 को शहर से जोड़ने वाले पुल खनन कार्यों ने डाले खतरे में, खोद डाली बुनियाद तक।बरसात शुरू होते ही कोटद्वार में फिर एक बार से अवैध खनन का कारोबार जोर-शोर से शुरू हो गया है। खोह नदी में सुबह 4:00 बजे से 9:00 बजे तक धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है यहां तक कि अवैध खनन कारोबारियों ने गाड़ी घाट स्थित पुल जोकि शहर से वार्ड नंबर 1,2,3 को जोड़ता है, ग्रास्टनगंज,फायर ब्रिगेड के समीप और गूलर पुलों की बुनियाद तक खोद डाली हैं। प्रशासन इस बात से बेखबर है। अगर खनन माफियाओं का यही हाल रहा तो लगता है इस बार सनेह पट्टी के लोग एक बार फिर से पुल से तो महरूम हो सकते हैं साथ ही शहर से उनका नाता टूट सकता है। देखना यह है कि प्रशासन जनता के साथ है या फिर खनन माफियाओं पर्स में कैद होकर रह जाएगा।