प्रशासन की लापरवाही जनता मस्ती में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
रिपोर्ट/विशाल सक्सेना
दिनेशपुर । कोरोना काल मे जहां एक ओर शोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने पर जोर दिया जा रहा है । सरकार द्वारा कोरोना के मद्देनजर तमाम दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । ऐसे में कोरोना को खुलेआम चुनौती देते उस समय दिखाई दिए जब नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वेक्सीन लगाने को जनता का हुजूम उमड़ गया । इस दौरान लोग शारिरिक दूरी की गाइडलाइंस को नजर अंदाज करते दिखे ।
रविवार व सोमवार को नगर के स्व पुलिन बाबू अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 प्लस वालों को वेक्सीन लवाई गयी । इस दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग भारी संख्या में टीका लगाने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए । स्टाफ लोगों के हिसाब से मौजूद स्टाफ कम होने के कारण लोग धक्का मुक्की करते नजर आए । लंबी चौड़ी लाइन में लोग कोरोना जैसे घातक संक्रमण को भूल गए और शारिरिक दूरी की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गयीं । इस दौरान लोग कतार में एक दूसरे से सटे हुए खड़े रहे कई लोगों ने तो मास्क तक नही लगा रखा था । लोग कोरोना को खुलेआम चुनौती देते नजर आए ।