पंचायतीराज मंत्री का विरोध करने जा रहे प्रधानो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लालकुआँ/प्रदेश के पंचायतीराज कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के कार्यक्रम मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब विगत 9 दिनो से 12 सूत्रीय मांगो को लेकर ब्लॉक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधान संगठन के प्रधानो ने पंचायतीराज मंत्री के काफिले को रोकने का प्रयास किया जिसके बाद प्रधानो ने पंचायतीराज मंत्री को काले झण्डे दिखाने का प्रयास किया वही अचानक इस घटना से प्रशासन के हाथ पांव फुल गये जिसके बाद पुलिस के द्वारा प्रधानो को रोकने का प्रयास किया तो उग्र प्रधानो ने पंचायतीराज मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध दर्ज कराया वही पुलिस ने विरोध कर रहे सभी प्रधानो को गिरफ्तार करते हुए लालकुआँ कोतवाली ले आये जिसके बाद उन्हे छोड़ दिया गया ।
इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रूकमणी नेगी ने कहा कि हल्द्वानी ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाली कई ग्राम सभाओं के प्रधान पिछ्ले 9 दिनो से 12 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन हमारी मांगो पर राज्य सरकार गम्भीर नही है जिसके बाद आज हमने पंचायतीराज मंत्री को विरोध करते हुए चेताने का प्रयास किया है ।
वही पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि प्रधानो कि समस्याओ के लिये बहुत जल्द सचिव स्तर की बैठक बुला कर इनकी समस्याओ का समाधान किया जायेगा ।