नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की ने दिव्यांगों के लिए टीकाकरण शिविर लगाया
ऋषिकेश/जिला पुर्नवास केंद्र की ओर से आइडीपीएल में दिव्यांग जनों के लिए टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की ने दिव्यांगों को शिविर तक लाने की जिम्मेदारी उठायी। शिविर का लाभ 35 दिव्यांगों को मिला।
ट्रस्ट की संस्थापक नीरजा गोयल ने बताया कि दिव्यांगों को टीकाकरण करने में दिक्कतें आ रही थी। इसे देखते हुए ट्रस्ट ने नगर के ग्रामीण इलाके में जिला पुनर्वास केंद्र देहरादून की ओर से आईडीपीएल में राम मंदिर परिसर पर टीकाकरण किया गया। ट्रस्ट की ओर से शिविर में दिव्यांगों को लाने की व्यवस्था की गई। जिला पुनर्वास केंद्र के अनंत मेहरा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांगों को टीकाकरण कराना रहा। आगे भी जरूरत को देखते हुए दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया जाएगा। उपस्थिति नूपुर सुभाष नेगी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से अमन प्रोस्थेटिक टेक्निशियन कैलाश चौहान भौतिक चिकित्सक एवं मल्टी रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता,जिला चिकित्सालय ऋषिकेश की ओर से राहुल सक्सेना नर्सिंग ऑफिसर, डॉ सुनीत ,डॉक्टर पंकज, डाटा ऑपरेटर अंकिता, पीआरडी जवान अमित नीरजा ट्रस्ट ऋषिकेश से नीरजा गोयल, नूपुर, सुभाष नेगी, दिव्यांगजन प्रतिभागियों में सरोज बडोला, रमेश, आशुतोष चंदेल, प्रवेश ,हरि सिंह, संदीप चंद रमोला, धनवीर सिंह ,गिरीश, सजनी बिष्ट ,अंशु वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।